safe journey by device – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 10 Dec 2019 18:05:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सुरक्षित सफर की कवायद : बस चालकों को नींद से जगाने की डिवाइस लगाने का कार्य शुरू https://www.shauryatimes.com/news/68914 Tue, 10 Dec 2019 18:05:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68914 लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने रात्रिकालीन बसों में चालकों (ड्राइवरों) को नींद से जगाने की डिवाइस लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। इससे यात्रियों का सफर और अधिक सुरक्षित होगा। परिवहन निगम के सेवा प्रबंधक सत्यनारायण ने मंगलवार को बताया कि रात्रिकालीन एसी जनरथ बसों में ड्राइवरों को नींद से जगाने के लिए डिवाइस लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। लखनऊ के गोमतीनगर स्थित परिवहन निगम कार्यशाला में 12 से अधिक जनरथ बसों में डिवाइस लगा दिया गया है। ये डिवाइस चालकों को नींद आने पर अलार्म बजाकर जगाएंगी। इससे यात्रियों का सफर और अधिक सुरक्षित होगा। उन्होंने बताया कि रात्रिकालीन बस सेवाओं में चालक अक्सर नींद में आ जाते हैं जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। इसलिए बसों में हादसों पर लगाम लगाने के लिए परिवहन निगम नई तकनीकी का इस्तेमाल कर रहा है। इसके पहले दिल्ली और गोरखपुर की रात्रिकालीन बसों में प्रयोग के तौर डिवाइस लगाया गया था जो  सफल रहा है।

]]>