Samar Bahadur Saroj – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 22 Jul 2021 06:50:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पुलिस ने राजकीय बालिका गृह से गायब 12 बालिकाओं को दो घंटे में किया बरामद, 6 कर्मचारी निलंबित https://www.shauryatimes.com/news/111807 Thu, 22 Jul 2021 06:50:25 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111807
पुलिस ने राजकीय बालिका गृह से गायब 12 बालिकाओं को दो घंटे में किया बरामद, 6 कर्मचारी निलंबित

बलिया। बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के निधरिया गांव में स्थित राजकीय बालिका गृह से गायब सभी 12 बालिकाओं को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने सिर्फ दो घंटे में ही सभी बालिकाओं को बरामद कर लिया है। वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने पर 6 कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।

20 जुलाई की रात गायब हुई थीं बालिकाएं

जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज ने गुरुवार को बताया कि फेफना थाना क्षेत्र के निधरिया गांव में स्थित राजकीय बालिका गृह से 20 जुलाई की देर रात 12 बालिकाएं गायब हो गईं थी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के दो घंटे के अंदर ही 12 बालिकाओं को सकुशल बरामद कर लिया।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी अदिति सिंह ने इस मामले की जांच के लिए बुधवार को एक समिति गठित की थी। समिति में उप जिलाधिकारी सदर व जिला प्रोबेशन अधिकारी शामिल किये गए थे। समिति की जांच में इस मामले में घटना में प्रथम दृष्टया बालिका गृह पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है।

6 कर्मचारी निलंबित

समर बहादुर सरोज के मुताबिक, दो महिला होमगार्ड रमावती देवी व लीला देवी, दो पुरुष होमगार्ड हंसराज यादव व छोटे लाल यादव तथा दो विभागीय कर्मचारी राजेश व बीरबल यादव को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है।

]]>