sapa worker arrest in lakhimpur – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 09 Dec 2019 12:00:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Lakhimpur : दिनेश शर्मा का काफिला रोकने वाले सपा कार्यकर्ता हिरासत में लिये गये https://www.shauryatimes.com/news/68693 Mon, 09 Dec 2019 11:59:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68693 लखीमपुर-खीरी : उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को सोमवार को यहां पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। उन्नाव मामले को लेकर समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी कार्यकर्ताओं ने दिनेश शर्मा का काफिला रोकने की तैयारी में थे लेकिन पुलिस ने सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर कोतवाली में बिठा लिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शिरकत करने उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा सोमवार की दोपहर अपने उड़न खटोले से लखीमपुर पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचे। इसके बाद उनका काफिला पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय के लिए सड़क मार्ग से होते हुए निकलना था। समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के पदाधिकारियों ने उन्नाव कांड पर अपनी नाराजगी जताने के लिए उप मुख्यमंत्री का काफिला लोहिया भवन के सामने रोकने की योजना बनाई जिसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रियाजुल्ला खान, निवर्तमान जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अमित वर्मा, शाश्वत मिश्र, युवजनसभा विनय मिश्र, सैय्यद अरशद हुसैन, तारिक अहमद खान, ठाकुर त्रिभुवन सिंह, ज़मीर अहमद अंसारी व इमरान रजा सहित कई अन्य समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें कोतवाली ले आई।

]]>