shambhavi win under 18 single trophy – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 23 Oct 2018 07:28:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आइटा चैंपियनशिप : शांभवी ने जीता बालिका अंडर-18 एकल खिताब https://www.shauryatimes.com/news/15419 Tue, 23 Oct 2018 07:28:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=15419 बालिका अंडर-18 डबल्स में रही उपविजेता

लखनऊ। लखनऊ की शांभवी तिवारी ने गत 15 से 19 अक्टूबर तक ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में आयोजित आल इंडिया (अंडर-16 व अंडर-18) चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करते बालिका अंडर-18 एकल में खिताब जीता। शांभवी इसी आयु वर्ग के युगल मुकाबलेे में उपविजेता रही। एलपीजी टेनिस अकादमी, महानगर में कोच प्रतीक त्यागी (एटीपी सर्टिफाइड) से टेनिस का प्रशिक्षण ले रही शांभवी तिवारी ने बालिका अंडर-18 वर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र की साइ बोयार को 6-3, 6-2 से हराया। एकल में पहले दौर में बाई पाने वाली शांभवी ने दूसर दौर में मध्य प्रदेश की प्रकृति मालवीय को 9-0 से, क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश की शचि बैजल को 6-2, 6-1 से, सेमीफाइनल में हरियाणा की सूर्यांशी तंवर को 3-6, 7-5, 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

बालिका अंडर-18 डबल्स के फाइनल में शांभवी व छत्तीसगढ़ की साक्षी तिवारी की जोड़ी को हरियाणा की सूर्यांशी तंवर व महाराष्ट्र की साई बोयार ने 6-2, 4-6, 13-11 से हराकर खिताब जीता था। इससे पहले शांभवी व साक्षी ने मध्य प्रदेश की शिवांशी व ओजस्वी शर्मा को 6-2, 6-2 से, सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश की प्रकृति मालवीय व आयुषी को 6-2, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

]]>