srm cricket trial on 4 novermber – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स https://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 23 Oct 2018 07:19:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 SMR cricket अकेडमी में ट्रायल 4 नवंबर को https://www.shauryatimes.com/news/15416 Tue, 23 Oct 2018 07:17:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=15416 लखनऊ : एसआरएम क्रिकेट एकेडमी में 4 नवम्बर को ट्रायल होगा। इस मुहिम में 200 खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा जिसमें से चयनित 20 खिलाड़ियों को पूरे साल फ्री में कोचिंग फ्री में खेलने का सामान मुहैया कराया जाएगा। इसमें चयनित खिलाड़ी को उसकी अकैडमी की फीस उसके खेलने का सामान एसएमआर क्रिकेट की तरफ से मुहैया किया जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजक एसएसजे समर ने बताया इस ट्रायल का मकसद उन सारे बच्चों तक जरूरी सामग्री पहुंचाना आवश्यक है जो इस महंगाई के दौर में अच्छा हुनर होने के बावजूद पैसों की दिक्कत से आगे नहीं आ पाते और अपना हुनर नहीं दिखा पाते। ऐसे में जरूरत है कि उन लड़कों को सहयोग दिया जाए। हमारी कोशिश है कि हम बच्चों तक जो जरूरी चीजें हैं, वह पहुंचा सकें। 4 नवंबर को ट्रायल एसएमआर क्रिकेट एकेडमी देवा रोड पर सुबह 8:00 बजे से चालू होगा। खिलाड़ी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए वह www.smrcricket.com या मोबाइल नंबर 9670811100 इस पर संपर्क कर सकते हैं। खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए एक आधार कार्ड एक फोटो लाना आवश्यक है तथा व्हाइट किट में आना अनिवार्य है खिलाड़ियों के लिए दिन में भोजन की व्यवस्था परिसर की तरफ से रहेगी।

]]>