
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी अमेरिकी यात्रा के पहले दिन द्विपक्षीय वार्ता क्रम में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय और विश्व मामलों पर विचार-विमर्श किया।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, मोदी से मिलने के लिए उनके होटल पर आए। बातचीत के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि दोनों नेताओं ने भारत-ऑस्ट्रेलिया रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कोरोना महामारी, रक्षा सहयोग, व्यापार और स्वच्छ ऊर्जा के बारे में चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ क्वाड शिखर वार्ता में भाग लेंगे। इस बैठक में हिंद प्रशांत क्षेत्र में मुक्त, बाधारहित और सुरक्षित नौवहन सुनिश्चित करने के लिए आपसी सहयोग पर चर्चा होगी। साथ ही, क्वाड के अंतर्गत कोरोना वैक्सीन के उत्पादन के बारे में भी विचार किया जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal