भारत में बैंक क्रेडिट में सालाना आधार पर 11.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज

नई दिल्‍ली : भारत में बैंक क्रेडिट में सालाना आधार पर 11.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है, जो अर्थव्यवस्था के मुख्य सभी क्षेत्रों में ऋण देने की लगातार बनी हुई गति को भी दिखाती है।

 

 

 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 28 नवंबर तक कुल बैंक क्रेडिट 195.3 लाख करोड़ रुपये था, जिसमें बीते साल के मुकाबले 11.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक हाल के महीनों में क्रेडिट ग्रोथ लगातार 10 फीसदी से ऊपर रही है।बैंक क्रेडिट में बढ़ोतरी मुख्य रूप से खुदरा और एमएसएमई सेगमेंट से मजबूत डिमांड, बेहतर खपत रुझान, ग्रामीण आर्थिक गतिविधि और हाल ही में जीएसटी दरों में बदलाव के डिमांड की स्थितियों पर सकारात्मक असर के कारण हुई है।

 

मंत्रालय का कहना है कि इंडस्ट्रियल क्रेडिट और कॉर्पोरेट उधारी के वापस आने के अच्छे संकेतों ने भी कुल क्रेडिट ऑफटेक में योगदान दिया है, जो भारतीय विकास की राह में मज़बूत आर्थिक गतिविधि और व्यापार में भरोसे को दिखाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com