
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी आई है। गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 16 हजार, 156 नए मरीज सामने आए हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 17 हजार, 95 दर्ज की गई। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 733 मरीजों की मौत हो गई।
कोरोना के मामलों में पूरे देश में केरल सबसे अधिक चिंता का कारण बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में वहां नौ हजार, 445 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस राज्य में 622 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 93 मौत पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई हैं। बाकी मौत पिछले साल की हैं, जो जरूरी कागजों की कमी के कारण पहले दर्ज नहीं की जा सकी थी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 24 दिनों से रोजाना संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे दर्ज की जा रही है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 42 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख, 60 हजार, 989 है।
राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 36 लाख, 14 हजार, 434 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 12 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 60 करोड़, 44 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 104 करोड़, 04 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal