
मुंबई। महाराष्ट्र के वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने शुक्रवार देर रात मुंबई के झवेरी बाजार इलाके में स्थित एक ऑफिस में छापा मारा और दीवार में छिपाए गए 10 करोड़ रुपये तथा 19 किलोग्राम चांदी की ईंटें बरामद की हैं। जीएसटी विभाग ने आगे की कार्रवाई आयकर विभाग को सौंप दी है। मामले की जांच शनिवार सुबह से आयकर विभाग की टीम कर रही है।
महाराष्ट्र के जीएसटी आयुक्त राजीव मित्तल ने बताया कि यह कार्रवाई मेसर्स चामुंडा बुलियन के कारोबार की जांच के बाद जीएसटी के संयुक्त आयुक्त राहुल द्विवेदी और उपायुक्त विनोद देसाई के नेतृत्व में की गई है। राजीव मित्तल ने बताया कि मुंबई के झवेरी बाजार में मेसर्स चामुंडा बुलियन कंपनी का कारोबार संदिग्ध रूप से 2019-20 में 22.83 करोड़ रुपये से बढक़र 2020-21 में 652 करोड़ रुपये और 2021-22 में 1764 करोड़ रुपये हो गया है। जीएसटी विभाग की जांच में मेसर्स बुलियन कंपनी में कोई भी अन्य कंपनी नहीं जुड़ी पाई गई है। 35 वर्गमीटर की छोटी-सी जगह की आफिस की दीवार में इतनी बड़ी रकम तथा चांदी की ईंटें पाई गई हैं। इसके बाद राज्य के जीएसटी विभाग ने जगह को सील कर दिया है और आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है। आयकर विभाग ने इस राशि और संपत्ति के स्रोत की तलाश शुरू कर दी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal