नई दिल्ली। आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- 2022 के लिए कमर कसते हुए, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान उत्तराखंड हिमालय में 15,000 फीट की ऊंचाई पर बर्फ और हवा के बीच योग का अभ्यास कर रहे हैं। पिछले साल 18,000 फीट की ऊंचाई पर आईटीबीपी के जवानों ने योग किया था।
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले उत्तराखंड में हिमवीर पंद्रह हजार फीट की ऊंचाई पर सोमवार को योग अभ्यास किया। 21 जून को हर वर्ष मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर देशभर में तैयारियां की जाती है। आईटीबीपी जवान भी इसकी तैयारी कर रहे हैं।
उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में 15 हजार फीट से ऊंचे इंडो तिब्बत बॉर्डर पर शून्य से नीचे तापमान में भी आईटीबीपी जवान सीमा की सुरक्षा में तैनात हैं। इन दिनों अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी कर रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal