
वाराणसी के सुलेमानपुर के रहने वाले खिलाड़ी विजय यादव ने जूडो के 60 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के चौथे दिन आठवां मेडल जीता। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मैच में साइप्रस के पेट्रोस क्रिस्टोडोलू को मात दी।
विजय यादव ने बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में जुडो स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर उत्तर प्रदेश के नाम को रोशन किया है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार हिस्सा ले रहे विजय के गांव सुलेमानपुर, मौहरिया, हरहुआ में उत्साह का माहौल है। विजय के माता-पिता ने भी वीडियो जारी कर अपनी खुशी जाहिर की है। पीएम मोदी ने भी विजय यादव के मेडल जीतने पर ट्वीट कर कहा है कि देश को विजय यादव पर गर्व है।
इससे पहले विजय यादव ने भी पुरुषों के 60 किग्रा रेपेचेज राउंड में स्कॉटलैंड के डायलन मुनरो को हराया था वहीं उन्होंने क्वार्टर फाइनल में विंस्ले गंगया पर पहले दौर की शुरुआत जीत के साथ हैं की थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal