
भारत के अनुभवी डिप्लोमेट संजय कुमार वर्मा को कनाडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है । इस बात की पुष्टि भारत के विदेश मंत्रालय ने किया है। संजय वर्मा हांगकांग, चीन, वियतनाम और तुर्की स्थित भारतीय मिशन में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने इटली के मिलान में भारत के महावाणिज्य दूत की भूमिका निभाई है।
वहीं वर्तमान समय में अमेरिका के शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूत के तौर पर कार्यरत अमित कुमार को दक्षिण कोरिया के अगले भारतीय राजदूत के तौर पर नामित किया गया है।
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के वर्ष 1988 बैच के अधिकारी और मौजूदा समय में जापान में भारत के राजदूत वर्मा जल्द नया पदभार ग्रहण करेंगे।
1995 बैच के आईएफएस अधिकारी अमित कुमार जो वर्तमान में भारत के महावाणिज्य दूतावास, शिकागो, हैं , को कोरिया गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal