
भारत के विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर सूचना दी है कि प्रकाश चंद जो वर्तमान में भारत के महावाणिज्य दूतावास, बाली में कार्यरत हैं , को पूर्वी अफ्रीकी देश इरिट्रिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है और उनके शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है।
प्रकाश चंद बाली में अपने कार्यभार से पहले भारत के विदेश मंत्रालय में कांसुलर, पासपोर्ट और वीज़ा प्रभाग में निदेशक (कांसुलर) के रूप में कार्यरत थे। गौरतलब है कि प्रकाश चंद से पहले सुभाष चंद इरिट्रिया में भारत के राजदूत थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal