पटना। देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने शराब से मौतों पर कहा कि शराब पीना गलत है। जहरीली शराब पिएंगे तो मरेंगे ही ना।
सीएम ने कहा कि उन्होंने महिलाओं के कहने पर ही शराबबंदी की है। इसमें सभी पार्टियों का भी समर्थन था।भाजपा वाले राजनीति कर रहे हैं। जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां भी शराब से मौतें हो रही है लेकिन वे आंकड़े छिपा लेते हैं। जहरीली शराब से देशभर में लोग मरते हैं। जब यहां शराबबंदी नहीं थी तब भी बिहार में जहरीली शराब से मौत होती थी।
सीएम ने कहा कि ज्यादातर लोगों ने शराबबंदी के पक्ष में मत दी है। इसके लिए हमने कितना अभियान चलाया है। मैंने साफ कहा है कि गरीब-गुरबा को मत पकडों, जो शराब का धंधा कर रहा है उसको पकड़ो। हर रोज प्रशासनिक कार्रवाई हो रही है। इसके बारे में पता करायेंगे। क्योंकि, इसमें बड़ा षंडयंत्र लग रहा है। शराबबंदी को लेकर कहीं से भी बयान जारी किया जा रहा है। दिल्ली से लोग बयान दे रहे हैं।
सीएम ने कहा कि शराबबंदी से बहुत लोगों का फायदा हुआ है। कितनी बड़ी संख्या में लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया है। गरीब-गुरबा वर्ग के लोग अब बच्चों को पढ़ा रहे हैं। सारण में हुई जहरीली शराब पर एक्शन होगा। सीएम ने कहा कि वर्ष 2015 में सभी पार्टी से सहमति के बाद 2016 में इसे लागू किया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal