अहमदाबाद। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में दोनों ही टीमों ने मैच को रोमांचक बनाया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। बराबरी के इस मुकाबले में बाजी दिल्ली ने मारी और सीजन की दूसरी जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद अब दिल्ली के लिए प्लेऑफ की उम्मीद फिर से जिंदा हो गई है। आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में डेविड वॉर्नर की टीम ने 5 रन से मैच जीत लिया।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही और 23 रन के स्कोर पर टीम के 5 विकेट गिर गए थे। हालांकि इसके बाद अक्षर पटेल और अमन हाकिम खान ने पारी को संभाला और अक्षर के आउट होने के बाद सातवें विकेट के लिए रिपन पटेल के साथ अमन ने अर्धशतकीय साझेदारी की। इस मुकाबले में अमन के 51 रनों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने स्कोरबोर्ड पर 130 रन टांगे थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal