गोरखपुर, 4 जून। सांगठनिक कार्य के सिलसिले में गोरखपुर आए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सीएम योगी ने उनसे दोनों राज्यों के अंतरसंबंधों व वर्तमान में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महासंपर्क महाभियान पर चर्चा की।
रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत ने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महासंपर्क महाभियान में श्री रावत को बांसगांव समेत पांच लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी मिली हुई। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे महाभियान के कार्यक्रमों पर बातचीत की।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal