मस्क का दावा- “मेरे बिना चुनाव हार जाते ट्रंप”, अकृतज्ञता का लगाया आरोप

वाशिंगटन : अमेरिकी अरबपति और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने एक बार फिर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला है। मस्क ने कहा कि “मेरे बिना ट्रंप 2024 का चुनाव नहीं जीत सकते थे”। साथ ही ट्रंप पर उन्होंने “अकृतज्ञता” दिखाने का आरोप भी लगाया।

यह बयान तब आया है जब ट्रंप कुछ समय पहले मस्क के प्रति अपनी “गहरी निराशा” जाहिर की थी। बीते महीने डीओजीई (डिपार्टमेंट ऑफ ग्रीन एनर्जी) प्रमुख के पद से हटने के बाद से मस्क लगातार ट्रंप प्रशासन की प्रस्तावित कर नीति और विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्योग पर उसके प्रभाव को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं।

मस्क ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते। डेमोक्रेट्स हाउस पर काबिज हो जाते और सीनेट में रिपब्लिकन का बहुमत सिर्फ 51-49 रह जाता।”

इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, “इतनी अकृतज्ञता!”

रिपोर्टों के मुताबिक, एलन मस्क ने 2024 के चुनाव अभियान में ट्रंप के समर्थन में लगभग 250 मिलियन डॉलर खर्च किए थे। ट्रंप को व्हाइट हाउस में वापसी दिलाने में उनकी भूमिका को मस्क अहम मानते हैं।

ट्रंप और मस्क के बीच यह तकरार उस समय और खुलकर सामने आई जब मस्क ने ट्रंप के प्रमुख टैक्स और खर्च बिल को “भ्रष्ट, फिजूलखर्च और उद्योग विरोधी” बताया था। मस्क का कहना है कि प्रस्तावित विधेयक ईवी उद्योग को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com