कानपुर। दिल्ली से लखनऊ जा रही बस कानपुर जिले के अरौल थाना क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार 17 यात्री घायल हुए हैं। इनमें तीन की हालत नाजुक है।
अरौल थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया कि रविवार सुबह एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही एक बस अरौल के पास अनियंत्रित होकर हाइवे से पलटते हुए नीचे गड्ढे में गिर गई। वहां से गुजर रहे वाहन सवारों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों में कानपुर के नजीराबाद जवाहर नगर निवासी पवन दुबे, जौनपुर के मुगराबादशाहपुर तिवारीपुर गांव निवासी उमाशंकर और लखनऊ के आदिल नगर निवासी आर्श गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों में लखनऊ पश्चिम कल्ली निवासी अमन वर्मा, कुंदन वर्मा, अभय, गजियाबाद विजय नगर निवासी जितेंद्र सिंह, लखनऊ के अलीगंज निवासी हिमांशु, आदित्य कुमार, बाराबंकी लखेड़ बाग निवासी अनन्या, संकल्प उपाध्याय, लखनऊ की निमिषा मिश्रा, सच्चिदानंद, अमन शर्मा, कंचना मिश्रा, तरुष, सिद्धार्थ का इलाज सीएससी बिल्हौर में चल रहा है। घायलों के परिवार को घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal