गुजरात के सूरत में बिहारी समाज ने प्रधानमंत्री मोदी का गमछा लहराकर किया स्वागत

सूरत : गुजरात के नर्मदा जिले के डेडियापाडा कार्यक्रम से आज लौटते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सूरत एयरपोर्ट के बाहर एकत्रित बिहार के प्रवासियों से मिलने पहुंचे। बड़ी संख्या में उपस्थित बिहारी समाज ने गमछा लहराकर प्रधानमंत्री का भव्य पारंपरिक स्वागत किया।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों से मिले बिना उनकी गुजरात यात्रा अधूरी लगती ,इसलिए बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रचंड जीत बाद के मैं आपसे मिलने सूरत आया हूँ। उन्होंने बिहारियों को खूब सराहा और कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा।

 

“सूरत में रहने वाले बिहारी भाइयों से मिलना मेरा कर्तव्य”: मोदी

 

प्रधानमंत्री मोदी ने शुरुआत में कहा कि बिहार और गुजरात के बीच हमेशा से आत्मीय रिश्ते रहे हैं। “बिहार के लोगों को मिले बिना जाता तो लगता कि यात्रा अधूरी रह गई। इसलिए सूरत में रहने वाले मेरे बिहारी भाइयों का हक बनता है कि मैं आपके बीच आकर इस विजयोत्सव के कुछ पल साझा करूं।”

 

“उन्होंने कहा कि सुबह जब मैं डेडियापाडा जा रहा था, तो साथियों ने उनसे कहा कि बिहार के लोगों की इच्छा है कि आप 5-10 मिनट मिल लें। मैंने कहा कि ज़रूर!” इस पर मोदी ने बिहार के लोगों से मिले। उन्होंने कहा कि दूर-दूर तक फैली भीड़ इस बात का प्रमाण है कि बिहार समाज का सूरत में कितना बड़ा योगदान और सम्मान है। “हिंदुस्तान का हर कोना, हर राज्य, हर भाषाभाषी हमारे लिए पूजनीय है। बिहार की प्रतिभा और सामर्थ्य का सम्मान करना हमारे संस्कार में है।” उन्होंने बताया कि गुजरात सरकार ने बिहार की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर सूरत में बड़ा उत्सव आयोजित किया था और बिहार के 100 प्रतिभाशाली लोगों का सार्वजनिक सम्मान भी किया था।

 

‘बिहार के लोग राजनीति समझाने की ताकत रखते हैं’

 

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “सूरत में रहने वाले बिहार के मेरे भाइयों की चुनाव पर पल-पल नज़र थी। बिहार के लोगों को राजनीति समझानी नहीं पड़ती, वे दुनिया को राजनीति सिखा सकते हैं।” उन्होंने चुनाव परिणाम पर कहा कि “एनडीए और महागठबंधन के वोट में 10 फीसद का अंतर—यह बहुत बड़ा अंतर है। यह बिहार की जनता की एकतरफा सोच को दर्शाता है, और वह मुद्दा था—विकास।” “आज बिहार के अंदर विकास की जो ललक है, वह हर जगह महसूस होती है।”

 

मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

 

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस नेतृत्व और उनके व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा, “कांग्रेस को कोई बचा नहीं सकता। 50-50 साल सत्ता में रहने वाले आज किस स्थिति में पहुंच गए है, यह उनके लिए आत्मनिरीक्षण का विषय है।” “ वह हार का कारण न साथियों को समझा पा रहे, न कार्यकर्ताओं को। बस बहाने कभी ईवीएम, कभी चुनाव आयोग, कभी मतदाता सूची।” उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दल संसद नहीं चलने दे रहे हैं और कई युवा सांसद खुद उनके पास आकर अपने करियर की चिंता जताते हैं।

 

“जिनकी सोच युवा उत्थान के लिए नहीं, उन्हें युवा स्वीकार नहीं करेगा”

 

प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी—यह शब्द विपक्ष के मुंह से नहीं निकलते, क्योंकि उनकी प्राथमिकता देश नहीं है।” उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी उन लोगों को कभी स्वीकार नहीं करेगी जिनकी सोच राष्ट्र और युवा विकास के लिए सकारात्मक न हो।

 

एयरपोर्ट के बाहर हुए इस कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित बिहारी समाज के साथ विशिष्ट रूप से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री व बिहार के सह प्रभारी सीआर पाटिल, गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी, मंत्री प्रफुल्ल पानसेरिया, सूरत सांसद मुकेश दलाल व मेयर दक्षेस मवानी, सूरत के सभी विधायक, शहर पदाधिकारी व शहर के पार्षद इत्यादि उपस्थित

रहे।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com