आगरा (ब्यूरो) : संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय के निदेशक, शिक्षाविद रविकांत चावला को उत्तर प्रदेश टाइक्वांडो, आगरा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वे वरिष्ठ भाजपा नेता, समाजसेवी मनमोहन चावला के सुपुत्र हैं।
रविकांत चावला ने मीडिया को बताया कि वे आगरा के सभी टाइकवांडो के कोचों के साथ मिलकर आगरा के लिए बेहतर कार्य करेंगे, जिससे टाइकवांडो खेल में छात्रों का रुझान बढ़ सके। जिला अध्यक्ष रविकांत चावला के साथ सचिव रघुनाथ यादव, कोषाध्यक्ष विशाल सक्सेना नियुक्त किए गए।
रविकांत चावला के अध्यक्ष बनने पर आगरा खेल जगत, शिक्षा क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal