लखनऊ: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, 137 कॉम्पोजिट इकोलॉजिकल टास्क फोर्स बटालियन (टेरिटोरियल आर्मी) 39 गोरखा राइफल्स की गोमती टास्क फोर्स ने गौ घाट, लखनऊ में एक व्यापक पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह पहल राज्य मिशन फॉर क्लीन गंगा (SMCG-यूपी), जिला गंगा समिति, अवध वन विभाग और एक्सिस बैंक के सहयोग से संचालित की गई। कार्यक्रम का आयोजन विश्व स्तर पर “प्लास्टिक प्रदूषण से मुकाबला” के विषय के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य प्लास्टिक अपशिष्ट के प्रति जागरूकता फैलाना और पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार व्यवहार को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में क्लाइमेट पर चर्चा जैसे थीम आधारित कार्यशालाएँ और पर्यावरण के अनुकूल कौशल तथा सतत विकल्पों को प्रोत्साहित करने वाले व्यावहारिक सत्र शामिल थे। स्थानीय निवासियों, छात्रों और स्वयंसेवकों ने नदी किनारे की सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी दी। गोमती नदी के किनारे हरित आवरण बढ़ाने के लिए पौधे लगाए गए, और समर्पित स्वयंसेवकों को उनकी प्रतिबद्धता के लिए टी-शर्ट और टोपी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन एक पर्यावरणीय शपथ ग्रहण के साथ हुआ, जिसमें प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा की सामूहिक जिम्मेदारी को पुनः पुष्टि की गई।
इस कार्यक्रम में जनता, नागरिक निकायों, पर्यावरण संगठनों और सैन्यकर्मियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। यह आयोजन इस बात की याद दिलाने वाला था कि नदियों और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सूचित और सक्रिय समुदाय की भागीदारी से ही संभव है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
