प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रावास हॉलैंड हॉल की एलुमनी एसोसिएशन की कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक दिनांक 04 जून 2025 को लखनऊ के गोमती नगर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व आईजी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने की। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई।
हॉस्टल कर्मचारियों के बच्चों के शैक्षणिक मदद की इस सत्र की पहली छमाही किस्त ₹ 86400/ उनके बैंक खातों में भेजे जाने का अनुमोदन किया गया। पूर्व छात्रों का यह एसोसिएशन पिछले 3 वर्षों से 19 बच्चों की शिक्षा के लिए पूरी मदद करता है। हॉस्टल परिसर में एक कमरे में यहां के पुरा छात्र रहे श्री हरिवंशराय बच्चन कक्ष के नाम से HHAA कार्यालय को आरंभ करने के लिए आवश्यक व्यय के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई तथा इसे जुलाई 2025 माह से संचालित करने की सहमति बनी। हॉलैंड हॉल हॉस्टल के 5 वैध, मेधावी और जरूरतमंद अंतःवासियों को अगले सत्र से एलुमनी एसोसिएशन द्वारा डॉ एस एल परमार स्मृति छात्रवृत्ति देने का निर्णय किया गया। इसके तहत 2000/ प्रतिमाह की छात्रवृति दी जाएगी।
हॉलैंड हॉल हॉस्टल की स्थापना के 125 वें वर्ष को मानने के आयोजन के संबंध में चर्चा हुई जिसमें इस अवसर को ” पुनर्रचना ” के रूप में सृजित करने का प्रस्ताव दिया गया।
बैठक में प्रो . ए एन सिंह, पूर्व आईएएस मधुकर द्विवेदी, बुद्धि सागर दुबे, दिलीप गुप्ता, जितेंद्र सिंह, शंभूनाथ तिवारी, अंतराष्ट्रीय तैराक राकेश शुक्ला, राणा प्रताप सिंह, उमेश चंद्र गुप्ता, हबीबुल हसन, सुधीर सिंह, अरुण कुमार सिंह, विवेक सिंह, आशीष सिंह उपस्थित थे। बृजेंद्र तिवारी और राघवेन्द्र सिंह चंदेल ऑनलाइन जुड़ सके।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
