जयपुर। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के अंतर्गत होने जा रहे आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के उल्टी गिनती कार्यक्रमों की श्रृंखला में 48 दिन शेष रहने पर जयपुर में योगोत्सव आयोजित होने जा रहा है। योगोत्सव में योगी उमेश शर्मा एवं योगाचार्या हेमलता योग साधकों को योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान करवाएंगे।
योगास्थली योग सोसाइटी के निदेशक योगी उमेश ने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम महिला सशक्तीकरण है। इसके तहत आयोजित होने जा रहे योगोत्सव में जयपुर की प्रथम नागरिक जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर भी जयपुर की जनता के साथ योग करते हुए सबको नियमित योग की प्रेरणा देगी। क्रीड़ा भारती के क्षेत्र संयोजक मेघ सिंह चौहान, महामंत्री जयपुर प्रान्त ओम यादव, संस्थापक अध्यक्ष एवं आजीवन संरक्षक सोहनलाल तांबी, डॉ अंजु गुप्ता, डॉ. पुष्पा नागर, डॉ. शैलजा जैन, आलोक कौशिक, राजस्थान विश्विद्यालय से डॉ रामाकांत मिश्रा, गुरुकुल योग संस्थान से योगगुरु महेन्द्र सिंह, प्रमोद पालीवाल, क्रीड़ा भारती योग प्रमुख योगगुरु सत्यपाल, आजीवन संरक्षक प्रमोद पालीवाल एवं कई गणमान्य सामाजिक व योग संस्थाओं के प्रमुखों की उपस्थिति रहेंगी।
योगाचार्या डॉ हेमलता ने बताया कि मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान एवं योगास्थली योग सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 4 मई को प्रातः 6:30 बजे खंडेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी केवीजीआईटी जयपुर मे योग उत्सव का आयोजन होगा। इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों के योगाचार्य एवं जयपुर के हजारों योग प्रेमी सामूहिक रूप से योग अभ्यास करेंगे। इस दौरान विशेष रूप से महिलाओं से संबंधित बीमारियों का योग के माध्यम से उपचार के लिए गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal