ईरान की सुरक्षा बल ने हमास प्रमुख हानिया की हत्या को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उसका कहना है कि इस्राइल ने गेस्ट हाउस के पास से ही एक मिसाइल फायर किया है. यह हमला इस्राइल ने अमेरिका के समर्थन से किया है.
रिवोल्यूशनरी गार्ड ने चेतावनी दी कि ईरान उचित समय, स्थान और उचित तरीके से हत्या का बदला लेगा. बयान में आगे कहा गया कि शहीद हानिया के खून का बदला लिया जाएगा. साहसी और आतंकी इस्राइल को कठोर से कठोर सजा दी जाएगी.
ईरान के सर्वोच्च नेता ने दी चेतावनी
इससे पहले, ईरान के सर्वोच्च नेता खोमनेई ने भी इस्राइल को चेतावनी दी थी. हानिया की हत्या पर शोक जताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे घर पर आए एक मेहमान की हत्या की गई है. पूरे ईरान को इससे बहुत तगड़ा झटका लगा है. इस्राइल खुद अपने लिए कठोर सजा के लिए रास्ता खोल चुका है. खोमनेई ने कहा कि हानिया कभी भी शहीद होने से नहीं डरता था. वह हमेशा यही चाहता था. ईरान की जमीन पर हुई हत्या का जरूर बदला लिया जाएगा.
हानिया-शुकर की हत्या से बढ़ा तनाव
बता दें, हानिया ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने तेहरान पहुंचा था. हानिया ईरानी रक्षा मंत्रालय के खुफिया ठिकाने पर रुका था. हमास और ईरान ने हत्या का इल्जाम इस्राइल पर लगाया है. इसके अलावा, हिजबुल्लाह का कमांडर फुआद शुकर भी इस्राइली हमले में मारा गया.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal