गाजा में युद्ध शुरू होने से बौखलाए हूती विद्रोही, अब तक 80 जहाजों पर कर चुके अटैक
September 1, 2024
इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध से हूती विद्रोही बौखलाए हुए हैं, वे जहाजों को लगातार निशाना बना रहे हैं. युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक हूतियों ने 80 जहाजों पर हमले किए.
इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है. अदन की खाड़ी में एक जहाज को निशाना बनाकर दो मिसाइलें दागी गईं. हमले के पीछे आशंका है कि हूती विद्रोहीयों हो सकते हैं. इससे पहले हूती विद्रोहियों ने यूनानी झंडे वाले एक जहाज में विस्फोटक रखे थे, जिससे बाद में उसमें कई धमाके हुए.
यूनाइटेड किंडम मैरिटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने बताया कि हूती विद्रोहियों के हमले के दौरान दो मिसाइलें दागी गईं. जहाज का चालक दल सुरक्षित है. मामले की जांच हो रही है. हालांकि, हूतियों ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
बाज नहीं आ रहे हूती, अब तक 80 हमले
इस्राइल और हमास के बीच जब से युद्ध शुरू हुआ है, तभी से यमन के हूती विद्रोही अदन की खाड़ी से गुजरने वाले जहाजों को निशाना बना रहे हैं. अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई देशों ने हूतियों को चेतावनी दी है पर वे अपनी हरकतों पर लगाम ही नहीं लगा रहे हैं. अक्तूबर में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक हूती विद्रोहियों ने 80 से अधिक जहाजों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए. हूतियों ने एक जहाज का अपहरण भी करा है. उन्होंने अपने हमलों से दो जहाजों को समुद्र में डुबा दिया है. इस वाले हमले में चालक दल के चार सदस्यों की मौत हो गई थई. इस बीच अमेरिका के सेंट्रल कमांड ने बताया कि उन्होंने यमन में हूतियों के नियंत्रण वाले दो ड्रोनों को नष्ट कर दिया है.
अमेरिका को बना रहा निशाना
बता दें, फलस्तीनी क्षेत्र गाजा में इस्राइल ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. इस्राइली हमलों से मिडिल ईस्ट में तनाव है. मिडिल ईस्ट देशों की मानें तो अमेरिका ही गाजा में हो रहे हमलों का जिम्मेदार है. इसी के विरोध में हूती विद्रोही जहाजों पर हमले कर रहे हैं. गाजा में होने वाले हमलों के विरोध में ही ईरान, जॉर्डन और सीरिया जैसे देशों में अमेरिकी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है.
He attributes the cheating rumor to a bad experience he had trying to buy marijuana. The original A's and older consists were released for service on other sections. This patch are made by myself and the download link should always link to my proper sites page. She enjoys long walks through the grass, playing outside with her friends in daycare, and napping through the afternoon while everyone works in the hospital. Questo video mostra come il piano inclinato permetta di ottenere lo stesso lavoro aumentando le distanze e diminuendo le forze. The rain falling outside, was too much, for our basement walls to take. In any case, you should review published research looking for. We have listed down some of the great types of freshwater stingrays in aquariums. I had a nice little script that would go out and ask each Uzbl instance what its URI was, and ifit matched the URI version of the filename I was currently editing it would send the reload command to this browser. We had a family member in town so I booked the Yellowtail for the first time for what I hoped would be a great view of the fountains out on the balcony. If there is a Math Department at a local College or University, you can see if they sponsor a student MAA a chapter, which could take on your club as a community service project. The card will also depict the date of arrival and visa information. The feeling of stuffiness can be caused by inflammation, not just by mucus.