इंफाल। मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले के लामसांग स्थित सीआरपीएफ कैंप में गुरुवार रात एक जवान ने अपने ही साथियों पर गोली चला दी। इस घटना में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।
बाद में आरोपित जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सभी जवान एफ-120 कंपनी सीआरपीएफ के थे। पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal