अनुराग कश्यप ने बीते दिनों ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट किया था, जिसके बाद उनकी हर तरफ कड़ी आलोचनी हुई थी. वहीं मामले को बढ़ता देख अब फिल्म मेकर ने लंबा-चौड़ा माफीनामा पेश किया है.
फिल्म निर्माता-निर्देशन अनुराग कश्यप ने बीते दिनों ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसकी वहज से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
वहीं सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद अब अनुराग कश्यप ने माफी मांगी है. उनका कहना है कि गुस्से में वह अपनी मर्यादा भूल गए थे. वह अब अपने गुस्से पर काम करेंगे और सही शब्दों का उपयोग ही करेंगे.
अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला. वो समाज, जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत योगदान करते हैं. आज वो सब मुझसे आहत हैं. मेरा परिवार मुझसे आहत है. बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं. मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया.’
अनुराग कश्यप ने आगे लिखा है- ‘मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से, जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था. लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया. मैं माफी मांगता हूं, अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए.अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा. अपने गुस्से पर काम करूंगा. और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा. आशा है आप मुझे माफ कर देंगे.’ अब अनुराग कश्यप का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.बता दें कि अनुराग की फिल्म ‘फुले’ में जाति को लेकर कुछ सीन की वजह से विवाद हुआ था. इसी फिल्म को डिफेंड करते हुए अनुराग ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ विवादित कमेंट किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ कई शिकायत दर्ज हुई और कई जगह तो उनके पुतले जलाए गए। थे. हालांकि अब उन्होंने इसपर लोगों के माफी मांग ली है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
