उन्होंने कहा, “हम सीमा पर रहने वाले लोग चाहते हैं कि इस कायर देश का नक्शे से नाम मिटा दिया जाए। हमारे जवान रोज शहीद हो रहे हैं। कठुआ, उधमपुर और हाल ही में हुए हमलों ने हमें झकझोर दिया है। अब छोटी-मोटी कार्रवाइयों से काम नहीं चलेगा, आर-पार की जंग होनी चाहिए। हम सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने को तैयार हैं।”अखनूर के संजय सिंह ने भी पीएम मोदी के फैसलों की तारीफ की, लेकिन कहा कि पाकिस्तान इनसे सबक नहीं लेगा।उन्होंने कहा, “पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष लोगों पर गोलियां चलाकर कायरता दिखाई। पीएम मोदी के फैसले सही हैं, लेकिन अब और सख्त कदम उठाने की जरूरत है। देश का हर नागरिक यही चाहता है कि पाकिस्तान के साथ निर्णायक जंग हो और उसे हमेशा के लिए सबक सिखाया जाए।”
–आईएएनएस
एसएचके/एएस
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
