प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने एसएसबी के स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 62वें स्थापना दिवस पर बल के सभी अधिकारियों और जवानों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि एसएसबी की अटूट निष्ठा सेवा की सर्वोच्च परंपराओं को दर्शाती है और कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता देश की सुरक्षा का मजबूत आधार है।

 

प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि दुर्गम इलाकों से लेकर चुनौतीपूर्ण परिचालन परिस्थितियों तक, एसएसबी सदैव सतर्क रहकर राष्ट्र की रक्षा में जुटा रहता है। उन्होंने बल के उज्ज्वल भविष्य और निरंतर सफलता की कामना की।

 

गृहमंत्री अमित शाह ने भी एसएसबी के जवानों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस की बधाई दी। गृहमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि सीमाओं की सुरक्षा से लेकर संकट के समय नागरिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने तक एसएसबी ने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है। शाह ने कर्तव्य के दौरान बलिदान देने वालों को नमन करते हुए कहा कि उनका त्याग सदैव स्मरणीय रहेगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com