नई दिल्ली। कांग्रेस नेता उदित राज के ऑपरेशन सिंदूर नाम पर आपत्ति को भाजपा ने अफसोसनाक बताया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उदित राज के बयान पर सवाल उठाते हुए इसे सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने वाला बताया।
कांग्रेस नेता उदित राज के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वाले बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक बयान जारी करते हुए कहा, कांग्रेस कब तक वोट बैंक की राजनीति को राष्ट्रीय हितों से ऊपर रखेगी? इससे पहले चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे और सबूत मांगे थे। अजय राय ने खिलौना विमान दिखाकर वायुसेना और राफेल जेट का मजाक उड़ाया था। कांग्रेस नेताओं की ओर से सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने वाले बयान बार-बार दिए गए हैं।
उन्होंने आगे कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करते हुए आतंकवाद को प्रायोजित करने के लिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है। ऐसे समय में कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए था, क्योंकि यह धर्मनिरपेक्ष नाम नहीं है और एक विशेष धर्म से जुड़ा है। वे आतंकवादियों का धर्म नहीं देख पाए, जिन्होंने खुद धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बनाया था। कांग्रेस नेताओं को अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में एक धर्म से जुड़ा हुआ नाम दिखाई दे रहा है, परंतु सेना के मनोबल पर चोट करना कांग्रेस पार्टी की नीति बन गई है।
गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा था कि बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि सिंदूर एक खास धर्म से जुड़ा है और अगर कोई दूसरा नाम चुना जाता तो बेहतर होता। हालांकि, यह बहुत महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण यह है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया गया है।
इससे पहले, महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा था कि सरकार इसका भावनात्मक लाभ ले रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
