काठमांडू : राजतंत्र समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार पार्टी के शीर्ष नेता से मिलने गए राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के सांसद दीपक सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष राजेन्द्र लिंगदेन ने पार्टी के केंद्रीय समिति की आकस्मिक बैठक बुलाई है। इसमें कल से प्रदर्शन की रणनीति को लेकर चर्चा होने वाली है।
राजतंत्र की पुनर्बहाली को लेकर पिछले चार दिनों से चल रहे प्रदर्शन के आज चौथे दिन पुलिस ने पहले लाठी चार्ज किया और उसके बाद आरपीपी के शीर्ष नेता कमल थापा को घसीटते हुए गिरफ्तार कर लिया। अपनी पार्टी के नेता से गिरफ्तारी के बाद मिलने थाना पहुंचे आरपीपी के सांसद दीपक बहादुर सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सांसद सिंह ने कहा कि वो काठमांडू जिला के पुलिस थाना में अपने नेता कमल थापा से मिलने पहुंचे, तभी उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया है।
काठमांडू पुलिस के प्रवक्ता एसएसपी अपील राज बोहरा ने बताया कि निषेधाज्ञा तोड़ कर प्रधानमंत्री निवास की तरफ बढ़ने का प्रयास किया, जिसके आरोप में उन्हें हिरासत में लिया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal