हमीरपुर : सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट करने पर रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
सुमेरपुर कस्बे के गुरुगुज थोक निवासी रविंद्र कुमार भारतवंशी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए थे। प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी से आहत होकर भाजपा कार्यकर्ता पचखुरा बुजुर्ग निवासी सुनील सोनकर ने पुलिस को तहरीर सौंपकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 352, 196(1), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 66 के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। इस पर आरोपी भूमिगत हो गया था। पुलिस ने रविवार को इसको दबोचकर जेल भेजा है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी रविद्र कुमार भारतवंशी को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal