जयपुर : मुहाना थाना इलाके में चार वर्षीय बच्ची की उसकी मां ने सौतेले पिता के साथ मिलकर मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसका शव कट्टे में डालकर बारां ले गए और वहां पर एक अलमारी में रख दिया। जहां बदबू उठने पर घर की अलमारी में छिपा रखा मासूम का शव बारां की भंवरगढ थाना पुलिस को मिल गया। मुहाना थाने में मृतक बच्ची के दादा ने हत्यारे बेटे-बहू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी गुरू भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि बारां जिले के भवरगढ़ के जेतपुरा निवासी जयराम (65) ने मामला दर्ज करवाया है कि मुहाना थाना इलाके में रहकर उसका बेटा महावीर मजदूरी का काम करता है। करीब 7 महीने पहले नाते से उसने टोंक निवासी रोशन कुमारी से दूसरी शादी की थी। रोशन कुमारी के पहले पति रवीन्द्र से चार वर्षीय बेटी इशिका भी साथ रहती थी। 30 मई को शाम करीब 5 बजे बेटा महावीर मेरे पोते नवीन के साथ घर पर आया था। घर पर उसकी गैरमौजूदगी में महावीर शराब के नशे में घर में तोड़फोड़ कर चला गया। रात करीब 11 बजे घर पहुंचने पर पोता नवीन घर पर मिला। रात को पोते के साथ वह सो गया। शनिवार सुबह करीब 8 बजे उठने पर कमरे में रखी लोहे की अलमारी से बदबू उठ रही थी। अलमारी को खोलकर देखने पर उसमें प्लास्टिक का कट्टा रखा था। बदबू उठने के साथ ही कट्टे से खून निकल रहा था। भवरगढ़ थाना पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर कट्टे को अलमारी से निकाला। कट्टा खोलकर देखने पर छोटी बच्ची इशिका की लाश मिली।
पौते नवीन ने दादा जयराम को बताया कि परसो शाम को मम्मी रोशन कुमारी और पापा महावीर ने जयपुर के घर पर इशिका के साथ लात-घुसों से मारपीट की। पापा ने इशिका का गला दबाया था। सुबह मेरे साथ एक प्लास्टिक का कट्टा साथ लेकर गांव आए थे। सौतेले पिता के साथ मिलकर मम्मी रोशन कुमारी ने इशिका की हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए जयपुर से गांव भंवरगढ़ बारां लेकर आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार महावीर 29 मई को जैतपुरा आया था। शुक्रवार को महावीर गांव में हंगामा कर रहा था। लोगों की सूचना पर पुलिस ने पाबंद किया था। हत्या के मामले में 8 साल जेल में रह चुका है। साल 2022 में किसान की हत्या के आरोप में महावीर फिर जेल गया था। जेल जाने के बाद उसकी पत्नी छोड़कर चली गई। एक साल पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, मारपीट, चोरी के करीब 15 मामले दर्ज है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal