नलबाड़ी (असम) : नलबाड़ी जिले के बरखेत्री सर्कल इलाके में ब्रह्मपुत्र नदी में गुरुवार की सुबह हुई नाव दुर्घटना में लापता हुए छह लोगों की तलाश आज सुबह दूसरे दिन फिर से आरंभ किया गया। नाव पलटने से पांच स्कूली बच्चों समेत छह लोग लापता हो गए हैं। हालांकि, नाव पर सवार अन्य लोगों को बचा लिया गया था।
बीते कल देर शाम तक चलते अभियान में कोई सफलता नहीं मिली थी। अंधेरा होने के चलते तलाशी अभियान को रोक दिया गया था। लापता लोगों की तलाश में राहत एवं बचाव कार्य आज सुबह फिर नये सिरे से आरंभ किया गया है। राहत एवं बचाव अभियान में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम शामिल हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार नाव पलटने की घटना उस वक्त हुई जब नलबाड़ी जिलांतर्गत बरखेत्री सर्कल में ब्रह्मपुत्र नदी में एक यंत्र चालित नाव नादिया चर (नदी का छाड़न वाला क्षेत्र) से लारकुची पाराधरा पारघाट आ रही थी। इसी दौरान नाव दुर्घटना का शिकार हो गयी। दुर्घटना के बाद एक वयस्क व्यक्ति और पांच स्कूली छात्र-छात्राएं लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। नाव पर 20 से 25 लोगों के सवार होने की बात बतायी जा रही हैे, जिसमें स्कूली बच्चों की संख्या अधिक थी।—-
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal