कार्य में लापरवाही को लेकर शहर कोतवाल निलंबित

बस्ती : पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संजीव त्यागी ने शनिवार को कार्य में लापरवाही बरतने पर शहर कोतवाल को निलंबित कर दिया है। उनकी जगह पर दिनेश कुमार चौधरी को नया कोतवाल बनाया गया है।

मामला एक रेस्टोरेंट की दीवार से जुड़ा हुआ है। कुछ लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में रेस्टोरेंट की दीवार गिरा दी थी। इस दौरान मारपीट भी हुई थी। शिकायतकर्ता अजीता त्रिपाठी ने उच्चाधिकारियों को शिकायत कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी।

डीआईजी ने मामले की जांच संत कबीरनगर के अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी। जांच में पाया गया कि शहर कोतवाल ने बिना किसी उच्चाधिकारी की अनुमति के विवादित स्थल पर पुलिस बल भेजा था। पुलिस की मौजूदगी में रेस्टोरेंट की बाउंड्रीवाल तोड़ी गई।

जांच रिपोर्ट के अनुसार कोतवाल को इस मामले में अभियोग पंजीकृत करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com