केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एनएफएसयू और सीएफएसएल का किया शिलान्यास

रायपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस दाैरान गृह मंत्री ने नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और सेंट्रल फोरेंसिक लैब का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय और केंद्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला का भी भूमिपूजन किया।

इस दाैरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज नवा रायपुर के बंजारी में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय एवं केंद्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। यह ऐतिहासिक पहल न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश के लिए फोरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है। यह संस्थान अत्याधुनिक तकनीकों से लैस कुशल फोरेंसिक विशेषज्ञों को तैयार करेगा, जो अपराध जांच को वैज्ञानिक, सटीक और पारदर्शी दृष्टिकोण से सशक्त बनाएंगे।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव एवं विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक, प्रशासनिक अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com