नई दिल्ली : भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को आज उनके बलिदान दिवस पर कृतज्ञ राष्ट्र याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर डॉ. मुखर्जी को नमन किया। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ”डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन। उन्होंने देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए अतुलनीय साहस और पुरुषार्थ का परिचय दिया। राष्ट्र निर्माण में उनका अमूल्य योगदान हमेशा श्रद्धापूर्वक याद किया जाएगा।
इसके अलावा दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीयमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य ने डॉ. मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
नड्डा ने कहा कहा, “आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सभी जगह हमारे कार्यकर्ता उनकी याद में कार्यक्रम कर रहे हैं। वह बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर डॉ. मुखर्जी को याद किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal