सुरक्षा की अभेद किलेबंदी में गृहमंत्री अमित शाह बाबा कालभैरव का करेंगे दर्शन

वाराणसी : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दो अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री सोमवार शाम को वाराणसी आएंगे। गृहमंत्री के साथ चारों मुख्यमंत्री सुरक्षा के अभेद किलेबंदी के बीच मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके पहले कालभैरव मंदिर और बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। गृहमंत्री सहित सभी वीवीआईपी अतिथियों के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पर आगमन से लेकर काल भैरव मंदिर तक जाने वाले रूट, कालभैरव मंदिर से वापस नदेसर स्थित होटल ताज के रूट के लिए सोमवार शाम पांच से रात आठ बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार देर शाम अफसरों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा में आठ एसपी, 10 कंपनी पीएसी गृहमंत्री की सुरक्षा में बाहर के जनपदों से भी पुलिस अधिकारियों, निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों की ड्यूटी लगी है। नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में होगी पार्किंग गृहमंत्री अमित शाह के काफिले में शामिल वाहनों की पार्किंग बड़ी कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में होगी। यहां चालकों और अन्य लोगों के लिए दो सौ कुर्सी और पंडाल की व्यवस्था की गई है। पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को एम्बुलेंस व इमरजेंसी वाहनों को आने जाने में प्राथमिकता देने के साथ आमजनमानस की सुविधाओं का ध्यान रखने को कहा है। वीवीआईपी ड्यूटी में लगे सभी पुलिस कर्मियों को अच्छे टर्न-आउट व आई कार्ड/ ड्यूटी कार्ड के साथ निर्धारित समय से ड्यूटी प्वाइंट पर रहने के लिए सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर प्रॉपर चेकिंग-फ्रिक्सिंग के बाद प्रवेश देने, वीवीआईपी मार्ग पर चेकिंग फ्रिक्सिंग की हिदायत भी दी है। इसके अलावा गृहमंत्री के कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों व वीवीआईपी मार्ग पर रूफ टॉप ड्यूटी, कन्ट्रोल रूम में सीसीटीवी/ ड्रोन कैमरों से निगरानी करने को कहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com