सीएम योगी के उपस्थिति में रखी जाएगी सीईएल-ईएसडीएस ग्रीन डाटा सेंटर की आधारशिला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की आर्थिक, औद्योगिक और तकनीकी उन्नति में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। सीएम योगी की उपस्थिति में गुरुवार को गाजियाबाद के साहिबाबाद में सीईएल-ईएसडीएस ग्रीन डाटा सेंटर की आधारशिला रखी जाएगी। साहिबाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के कार्यालय में आयोजित इस फाउंडेशन स्टोन लेइंग सेरेमनी कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जीतेन्द्र सिंह तथा उत्तर प्रदेश के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा भी हिस्सा लेंगे।

उल्लेखनीय है कि परियोजना के अंतर्गत सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (मिनी रत्न सीपीएसई) व ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन लिमिटेड द्वारा मिलकर कई खूबियों से लैस टियर-3 ग्रीन डाटा सेंटर का निर्माण किया जाएगा। यह डिजिटल इंडिया व ग्रीन इंडिया को ध्यान में रखकर सस्टेनेबल व भविष्य आधारित डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का माध्यम बनेगा। इस ग्रीन डाटा सेंटर की स्थापना के साथ ही न केवल क्षेत्र में नवाचार और रोजगार सृजन में मदद मिलेगी, बल्कि यह प्रदेश की उन्नति में भी अहम योगदान देने का माध्यम बनेगा।

30 मेगावॉट कुल क्षमता युक्त डाटा सेंटर का होगा निर्माण

सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड व ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से जिस ग्रीन डाटा सेंटर का निर्माण किया जाना है वह कई खूबियों से युक्त होगा। यह परिसर टियर थ्री प्रमाणित होगा और इसे ग्रीन बिल्डिंग डिजाइन के आधार पर निर्मित किया जाएगा। इसकी कुल क्षमता 30 मेगावॉट की होगी और यह तीन मंजिलों में फैले हाई डेंसिटी रैक आधारित होगा। इस डाटासेंटर को 40 जीबीपीएस रिंग फाइबर बैकबोन तथा मल्टी आईएसपी सपोर्ट से युक्त किया जाएगा। यहां सुरक्षा, कनेक्टिविटी और प्रबंधन के उच्चतम प्रतिमानों को सुनिश्चित करते हुए भविष्य आधारित कार्यप्रणाली को क्रियान्वित किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com