पॉल पोग्बा की फुटबॉल में वापसी, एएस मोनाको से किया दो साल का करार

नई दिल्ली : फ्रांस के विश्व कप विजेता मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने फुटबॉल में वापसी कर ली है। उन्होंने फ्रेंच क्लब एएस मोनाको के साथ दो साल का करार किया है, जो 2027 तक चलेगा। पोग्बा को अगस्त 2023 में जुवेंटस के लिए खेलते समय डोप टेस्ट में फेल होने के बाद चार साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। हालांकि, अपील के बाद यह बैन घटाकर 18 महीने कर दिया गया। इसके बावजूद इटैलियन क्लब जुवेंटस ने उनका कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था।

फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम के मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है कि अब पोग्बा एएस मोनाको की जर्सी में पेशेवर फुटबॉल में वापसी करेंगे और दो साल तक क्लब के लिए खेलेंगे। 32 वर्षीय पॉल पोग्बा मैनचेस्टर यूनाइटेड की युवा अकादमी से निकले थे, लेकिन शुरुआत में उन्हें सर एलेक्स फर्ग्यूसन ने रिलीज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने जुवेंटस में मिडफील्डर के रूप में खुद को स्थापित किया। चार सीज़न में उन्होंने क्लब के लिए आठ ट्रॉफियां जीतीं और 2015 में चैंपियंस लीग फाइनल तक पहुंचे।

उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर मैनचेस्टर यूनाइटेड के उस समय के मैनेजर जोसे मोरिन्हो ने उन्हें 105 मिलियन यूरो की रिकॉर्ड राशि में वापस साइन किया। यूनाइटेड के लिए पोग्बा ने 154 मैच खेले और क्लब के साथ यूरोपा लीग और लीग कप जीते। हालांकि, क्लब के साथ उनके संबंध बिगड़ने के बाद उन्होंने फिर से जुवेंटस का रुख किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पोग्बा फ्रांस की मिडफील्ड की रीढ़ रहे हैं। उन्होंने 2018 में फ्रांस को 20 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी और 2021 में यूईएफए नेशंस लीग खिताब भी दिलाया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com