उत्तर प्रदेश विधानमंडल की अनुसूचित जातियों से संबंधित संयुक्त समिति की बैठक

वाराणसी : सर्किट हाउस सभागार में उत्तर प्रदेश विधानमंडल की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों से संबंधित संयुक्त समिति की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। इस खास बैठक में मण्डी परिषद तथा राजस्व से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति पलटू राम ने की। सभी सदस्यों ने अपने विचार प्रस्तुत किए तथा विभागीय अधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर स्पष्टीकरण लिया।

बैठक के दौरान नवीन मंडी स्थल पहड़िया के अंतर्गत हुए स्वीकृत हुए विभिन्न कार्यों तथा उनके निर्माण के दौरान आयी शिकायतों के संबंध में डीडी मंडी द्वारा सभी जवाब समिति के समक्ष रखा गया। समिति ने डीडी मंडी को डेढ़ माह का समय देकर समुचित जवाब के साथ पुनः समिति के समक्ष उपस्थित होने को निर्देशित किया। समिति ने नवीन मंडी स्थल पहड़िया में साफ-सफाई, ट्रैफिक की उचित व्यवस्था, फल तथा सब्जियों की ट्रकों को नो-एन्ट्री के दौरान छूट देने तथा सुरक्षा की बात रखी। समिति के समक्ष राजस्व से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा हुई । जिसके संबंध में एसडीएम सदर तथा लोकनिर्माण विभाग द्वारा जानकारी दी गयी ।

बैठक की शुरुआत में उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग ने सभापति को पुष्प गुच्छ तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । बैठक समिति के सदस्य विधायक डॉ रागिनी सोनकर, सरोज कुरील, मनोज पारस, बंबा लाल दिवाकर, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एडीएम सिटी आलोक वर्मा समेत संबंधित विभागों के अफसर भी मौजूद रहे।

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com