आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा

 फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां थाना नगला खंगर क्षेत्र के किलोमीटर 68.300 पर दिल्ली से 4 दर्जन से अधिक सवारियां लेकर जालौन जा रही एक लग्जरी बस टाइल्स से भरे ट्रक से टकरा गई। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 2 यात्री घायल हो गए। मृतकों में एक ज्ञात और दो अज्ञात हैं। अज्ञात यात्रियों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार की सुबह एक फौजी ट्रेवल्स की प्राइवेट स्लीपर बस नंबर बीआर 28 पी 3597 दिल्ली से 50 सवारी भरकर जालौन के लिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर जा रही थी। बस को चालक राहुल चला रहा था। जब बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के 68.300 किमी थाना नगला खंगर क्षेत्र में पहुंची तभी आगे जा रहे टाइल्स से भरे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
इस दौरान आगे बैठी सवारियां हादसे की शिकार हो गई। बस में बैठी 3 सवारी हादसे के दौरान बस से निकलकर एक्सप्रेस वे पर गिर पड़ी। हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस के साथ ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई।
यूपीडा ने आनन फानन में सभी घायलों को सैफई पीजीआई रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद 3 यात्रियों को मृत घोषित कर दिया। जिसमें बिजेंद्र उर्फ पप्पू निवासी उरई जालौन के शव की पुष्टि हो चुकी है जबकि दो यात्रियों के शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। घायल हुए लोगों में अंशुल पुत्र कृष्ण बिहारी निवासी थाना कोच जिला जालौन, उमा देवी पत्नी बृजेंद्र निवासी पश्चिम विहार दिल्ली, यशिका सिरोथिया पुत्री चंद्रोदय सिरोठिया निवासी स्टेशन रोड तुलसी नगर थाना कोतवाली उरई जिला जालौन है। वही यूपीडा ने यशिका सिरोठियां का मौके पर प्राथमिक उपचार दिलाया गया। जबकि हादसे ई शिकार बस के अन्य यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए भेजा गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com