प्रयागराज : मोहर्रम त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है। सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों से हर-दिन निगरानी की जाएगी।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि 26 जून से शुरू होकर 6 जुलाई तक चलने वाले मोहर्रम पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए दस वर्ष के रिकॉर्ड निरीक्षण कर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है। वहां सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। नगर क्षेत्र में कुल 84 स्थानों पर मजलिस होगी और 160 स्थानों से ताजिया उठाया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से 24 स्थानों को संवेदनशील के रुप में चिन्हित किया गया है। 26 क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है। इसी तरह जुलूस मार्गों को चेक किया गया है, जहां 164 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इसके साथ ही ड्रोन से लगातार निगरानी की जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal