कांवड़ियों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए बनेंगे होल्डिंग एरिया,सुरक्षा पर विशेष फोकस

वाराणसी : श्रावण मास के मद्देनज़र वाराणसी जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं और कांवड़ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने कैथी स्थित प्रसिद्ध मार्कण्डेय महादेव मंदिर और कांवड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र, घाट और मार्गों की स्थिति का गहन अवलोकन किया। मंदिर के मुख्य पुजारी से मुलाकात कर जरूरी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान

प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण के लिए होल्डिंग एरिया और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर के भीतर और बाहर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती, वालंटियर की व्यवस्था और क्लॉक रूम/लॉकर रूम की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। घाट पर जल पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी, और गहरे जल वाले स्थानों (डीप वाटर )पर बैरिकेडिंग के साथ-साथ गोताखोरों की तैनाती की जाएगी। साफ-सफाई के लिए डीपीआरओ को शिफ्टवार सफाईकर्मियों और सुपरवाइजर्स की ड्यूटी लगाने को कहा गया है।

सुविधाएं होंगी आधुनिक और व्यवस्थित

श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए मंदिर के बाहर निर्माणाधीन सड़कों और खराब मार्गों पर समतलीकरण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी को जीएसबी डालकर यह कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। घाट पर चेंजिंग रूम, मोबाइल टॉयलेट और पेयजल टैंकर की व्यवस्था भी की जाएगी। गेस्ट हाउस कक्ष में बैठक कर अधिकारियों के साथ विस्तृत रणनीति बनाई गई। बैठक में डीसीपी प्रमोद कुमार, डीपीआरओ, जिला पंचायत अधिकारी, तहसीलदार, लेखपाल और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के पूर्व सभी अधिकारियों ने भगवान मार्कण्डेय महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com