प्रयागराज : विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025—26 में विभिन्न ट्रेडों में दस दिवसीय प्रशिक्षण एवं नि:शुल्क टूलकिट वितरण के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने ऑनलाइन आवेदन मांगा है। यह जानकारी मंगलवार को जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र महाप्रबंधक प्रयागराज शदर टंडन ने दी।
उन्होंने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए मूँज उत्पाद तथा खाद्य प्रसंस्करण (अचार-चटनी मुरब्बा तथा बेकरी) ट्रेड तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान के तहत बढ़ई, लोहार, दर्जी, हलवाई, राजमिस्त्री, कुम्हार, नाई, सुनार, धोबी, टोकरी बुनकर एवं मोची ट्रेड के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
शासन ने योजना के तहत 10 दिन का कौशल विकास प्रशिक्षण दिलाने के लिए और प्रशिक्षित लाभार्थियों को निःशुल्क टूलकिट उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है।
जाने कहाँ करना है आवेदन
उन्होंने बताया कि बढ़ई, लोहार, दर्जी, हलवाई, राजमिस्त्री, कुम्हार, नाई, सुनार, धोबी, टोकरी बुनकर एवं मोची ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए विभागीय की हस्तशिल्पी वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर आवदेन कर सकते हैं। आवेदन के समय आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा बैंक पासबुक एवं कैंसिल चेक की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, 05 नया कटरा, प्रयागराज से किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal