गाजीपुर में मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी समेत तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से तीनों घायल

गाजीपुर : गाजीपुर जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खानपुर और सैदपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी समेत तीन शातिर बदमाशों को पकड़ लिया। जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तड़के थाना खानपुर प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ पोखरा मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान भुजउआ की तरफ से बिना हेलमेट तीन लोग एक बाइक पर आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने बाइक को पुलिस कर्मियों पर चढ़ाने का प्रयास किया और भागने लगे। खानपुर पुलिस ने तत्काल कंट्रोल रूम और सैदपुर थाना को सूचना दी। सैदपुर थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए बुढ़ीपुर मोड़ पर रास्ता रोककर घेराबंदी कर ली। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर देसी तमंचों से तीन राउंड फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे बाइक से गिर पड़े। पुलिस टीम ने सावधानी बरतते हुए घायल बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने मौके से तीन तमंचे, तीन जिंदा कारतूस और तीन खोखे बरामद किए हैं। तीनों बदमाशों की पहचान ग्राम कूड़ालंबी थाना खानपुर निवासी अविनाश यादव पुत्र स्वर्गीय भरत यादव, ग्राम नरकटा फोक थाना चन्दवक जिला जौनपुर निवासी विकास उर्फ करिया यादव पुत्र रामकुँअर, ग्राम कैंथवलिया थाना खानपुर निवासी देवेंद्र चौहान उर्फ कल्लू चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान के रूप में हुई।

घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी खानपुर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अफसरों ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान और सख्त किया जाएगा। गौरतलब हो कि मुठभेड़ में गिरफ्तार एक बदमाश अविनाश यादव 25 हजार का इनामी है। जिले के खानपुर थाना के कुढ़ालंबी गांव निवासी भाजपा नेता त्रिवेणी सिंह और उनके भतीजे विश्वजीत उर्फ राजन सिंह के ऊपर जानलेवा हमले के मामले में नामजद आरोपित भी है। पुलिस टीम ने वारदात के 36 घंटे के अंदर हुई मुठभेड़ में अविनाश को उसके साथियों के साथ दबोच लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com