प्रयागराज : मऊआइमा थाना क्षेत्र के राजेतारा गांव में सोते समय एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मऊआइमा थाना क्षेत्र के राजेतारा गांव निवासी विजय बहादुर पटेल की बुधवार की रात सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची है। वारदात से संबंधित अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। परिवार से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।