चितईपुर में कूरियर कंपनी के मैनेजर को गोली मारने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

वाराणसी : चितईपुर में कूरियर कंपनी के मैनेजर को नौकरी न देने पर गोली मारने वाले बदमाश को पुलिस टीम ने गुरूवार तड़के मुठभेड़ में दबोच लिया। सूचना पाकर अफसर भी मौके पर पहुंच गए। घायल बदमाश की शिनाख्त कछवां निवासी विनय तिवारी के रूप में हुई। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि बीते मंगलवार की शाम चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसवाही प्रज्ञापुरम कॉलोनी स्थित एक प्राइवेट कूरियर कंपनी के मैनेजर को गोली मारने वाले बदमाश की कोरियर कंपनी के सीसी फुटेज के आधार पर शिनाख्त की गई। आज उसकी रैपुरियाघाट पर मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद एसओजी के साथ चितईपुर एसएचओ को मौके पर भेजा गया था। पुलिस टीम को देखकर बदमाश ने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में उसे भी गोली लगी है। एडीसीपी ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार विनीत तिवारी रोजगार की तलाश में कई दिनों से प्रयास कर रहा था। पुलिस हमलावर की अपराधिक इतिहास निकाल रही है।

गौरतलब हो कि बिहार के रोहतास निवासी विकास तिवारी (27) एक कूरियर कंपनी के मैनेजर है। सुसुवाही स्थित प्रज्ञापुरम कॉलोनी में कूरिअर कंपनी का गोदाम है। मंगलवार की रात विकास तिवारी गोदाम में थे। इसी समय अचानक एक युवक वहां पहुंचा और उनसे नौकरी मांगी। उसे सुबह आने को कहा गया। इसके बाद वह युवक चला गया। कुछ देर बाद युवक फिर दोबारा गोदाम पर पहुंचा और नौकरी मांगी। मैनेजर के डांटने पर उसने फायरिंग कर दी। संयोग रहा कि गोली दाहिने नाक को छूते हुए निकल गई। फायरिंग के बाद बदमाश मोबाइल लूटकर पैदल ही भाग निकला। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी युवक की पहचान की गई। पुलिस की छह टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com