नई दिल्ली : देश में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग चुनावी प्रक्रिया को मजबूत करने और राजनीतिक दलों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में बुधवार को नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में वाई.वी. सुब्बा रेड्डी के नेतृत्व में युवजन श्रमिक रायथू (वाईएसआर) कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और चुनाव सुधारों तथा प्रक्रिया को लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी से विस्तार से चर्चा की। यह बैठक चुनाव आयोग की उस पहल का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत वह राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रमुखों के साथ संवाद स्थापित कर चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, समावेशी और भरोसेमंद बनाने की दिशा में सुझाव एकत्र कर रहा है।
आयोग इससे पहले भी कई प्रमुख राष्ट्रीय दलों के साथ बैठकें कर चुका है। 6 मई को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती, 8 मई को भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, 10 मई को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव एम.ए. बेबी, 13 मई को नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष कॉनराड संगमा और 15 मई को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से बातचीत कर चुका है। इसी क्रम में 1 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस की प्रतिनिधि चंद्रिमा भट्टाचार्य के नेतृत्व में भी एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से मुलाकात की थी।
इस साल की शुरुआत में आयोग ने चुनाव से जुड़े मुद्दों पर व्यापक विमर्श के लिए मार्च में देशभर में कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की थीं, जिनमें 28,000 से अधिक राजनीतिक प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इनमें से 40 बैठकें मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) द्वारा, 800 जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) द्वारा और 3,879 बैठकें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) द्वारा आयोजित की गई थीं।