‘बजरंगी भाईजान’ के बाद अब साउथ फिल्मों में दिखेंगी हर्षाली मल्होत्रा

कबीर खान के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है। 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन जिस किरदार ने सबसे ज्यादा दिल जीते, वो थी छोटी मुन्नी, जिसे निभाया था हर्षाली मल्होत्रा ने। अपनी मासूमियत और सादगी से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली हर्षाली एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। हाल ही में उनकी अगली फिल्म की घोषणा हुई है, जिसमें वह एक बिल्कुल नए अंदाज में नजर आएंगी। फैंस हर्षाली को दोबारा पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

बजरंगी भाईजान में मुन्नी बनकर सबका दिल जीतने वाली हर्षाली मल्होत्रा एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उस फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था और क्रिटिक्स ने भी जमकर तारीफ की थी। अब हर्षाली एक साउथ फिल्म के जरिए दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। हर्षाली जल्द ही ‘अखंडा-2’ में नए और चुनौतीपूर्ण किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में नजर आएंगे। हाल ही में हर्षाली का इस फिल्म से फर्स्ट लुक जारी हुआ है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘अखंडा-2’ का पोस्टर शेयर करते हुए इस प्रोजेक्ट से जुड़ने की खुशी जाहिर की है। उनके इस नए अवतार को देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।

‘अखंड-2’ की घोषणा के बाद हर्षाली मल्होत्रा ​​चर्चा में आ गई हैं। बजरंगी भाईजान के बाद अब हर्षाली इस बड़े बजट के प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। यह फिल्म दशहरे के शुभ अवसर पर यानी 25 सितंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम जैसी 5 भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए हर्षाली मल्होत्रा ​​करीब 10 साल बाद एक्टिंग फील्ड में वापसी कर रही हैं।——————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com